Add To collaction

इंसाफ नहीं है.

गज़ल
----------
चश्मे पे लगी धूल नजर साफ नहीं है,,
लगता है तेरे पास भी इंसाफ नहीं है,,

जिसकी भी नजर तेज है वो तुमसे खफ़ा है,
अंधे है कई लोग जो खिलाफ नहीं है,,

माना की बड़े आप हो पैसा भी बहुत है,
अफ़सोस वहाँ कोई गुनाह माफ नहीं है,,

कोई तो नुख्स लाजमी होता है बशर मे,
दुनिया मे सभी लोग तो अल्ताफ नहीं है,,

प्रेमल नूराना......✍🏻
-------------------------
From : Ratia, Fatehabad, Haryana,

   11
7 Comments

Khushi jha

29-Oct-2021 01:56 PM

वाह

Reply

बहुत ही बेहतरीन 👌👌

Reply

Ankit Raj

27-Oct-2021 09:39 PM

Nice👍

Reply